नगर पंचायत अकबरपुर में गौशाला के अंतर्गत राज्यपाल माननीय आनंदीबेन पटेल ने दौरा किया और गायों की देखभाल के विषय में प्रत्यक्ष जाँच की. साथ ही उन्होंने गायों को चारा और बछड़ों को बोतल से दूध पिलाया. महामहिम आनंदीबेन पटेल जी का स्वागत करने के उद्देश्य से नगर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी, जिलाधिकारी महोदय कानपुर देहात श्री राकेश कुमार सिंह जी, कप्तान साहब श्री अनुराग वत्स जी, अधिशासी अधिकारी महोदय श्रीमती देवहुति पांडेय जी सहित अन्य सहयोगीगण उपस्थित रहे.
@2019-09-12