Jyotishna Katiyar
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • गैलरी
  • जुडें
  • जन सुनवाई
  • Jyotishna Katiyar - Chairmen - Akbarpur, Kanpur Dehat

    ज्योतिष्ना कटियार जी कानपुर देहात की सदर नगर पंचायत अकबरपुर से चेयरमैन पद पर कार्यरत हैं तथा समाज सेवा के मंतव्य से क्षेत्रीय निवासियों के कल्याण के लिए प्रयासरत हैं.

  • अकबरपुर में भाजपा की विजय संकल्प महासभा में उमड़ा विशाल जनसैलाब

    नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत अकबरपुर इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित भारती जनता पार्टी की विजय संकल्प महासभा में विशाल जनसमूह ने भागीदारी की. महासभा में आमंत्रित अतिथियों का भव्य स्वागत 51 किलो की गुलाब माला पहनाकर नगर अध्यक्षा श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया, साथ ही कार्यक्रम की समस्त रुपरेखा समाजसेवी श्री महेंद्र कटियार जी के सान्निध्य में रखी गयी.

    Read More

  • वार्ड नंबर 1, अकबरपुर नगर पंचायत में शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना

    अकबरपुर नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 1 पंडित दीं दयाल नगर (ग्राम बढ़ापुर) में श्री मुन्नू सिंह के पिता जी (85 वर्ष) का बीमारी के चलते अकस्मात निधन हो गया, जिसके चलते पूरा परिवार शोक में डूब गया. यह सूचना प्राप्त होते ही नगर पंचायत अकबरपुर के अध्यक्षा महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी ने पहुंचकर व्यथित परिवार को सांत्वना देते हिये आश्वासन दिया कि वें दुःख की इस घड़ी में उनके साथ हैं. उनके साथ अन्य पारिवारिकजन एवं सहयोगी उपस्थित रहे, जिनमें विजय सिंह गौर, विश्व नाथ सिंह गौर, हजारी प्रसाद द्विवेदी, बीटू द्विवेदी, संतोषी द्विवेदी, प्रमिला द्विवेदी, विनीत जी इत्यादि प्रमुखत: सम्मिलित रहे.


ज्योतिष्ना कटियार - उद्देश्य एवं विजन

वर्ष 2012 में नगर पंचायत के चुनावों में उन्होंने हिस्सा लिया और पूरे जनपद में सर्वाधिक रिकार्ड मतों से विजयी रही.  उन्होंने लगातार 5 वर्ष जनता की सेवा बहुत ही मनोयोग से की जिसका परिणाम यह रहा कि पुनः वर्ष 2017 में जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजई बनाया वर्तमान में चेयरमैन के पद पर रहकर लगातार जनता की सेवा कर रही हैं.

राजनीति क्षेत्र में औपचारिक रूप से प्रवेश से पहले भी उनका परिवार समाज उत्थान के कार्यों में योगदान करता रहा है. विशेषकर निर्धन मरीजों की चिकित्सा हेतु वे मुफ्त दवाइयों का प्रबंध निजी धन से करते आए हैं.

गरीबों और राहगीरों के लिए प्याऊ लगवाना, गरीब बालिकाओं की विवाह में सहयोग करना इत्यादि बहुत से कार्य हैं जो उनका परिवार लगातार करता आ रहा है. ज्योतिष्ना जी का मानना है कि समाज में पिछड़े, दबे-कुचले और जरुरतमंदों की सेवा करके उन्हें आत्म-संतुष्टि का आभास होता है. उनका मानना है कि राजनीति के माध्यम से सामाजिक निर्माण का कार्य करना और अधिक सरल हो जाता है.

अपने दो बार के राजनैतिक कार्यकाल के दौरान ज्योतिष्ना जी क्षेत्र के विकास के लिए अनगिनत कार्य संपन्न करवा चुकी हैं. पेयजल की दिक्कतों को दूर करने के लिए उन्होंने जल निगम से वार्ता करके ग्रामों में 200 नल इंडिया मार्का हैंडपंप लगवाए, साथ ही शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु अब तक 16 वाटर कूलर भी वे लगवा चुकी हैं.

उनके कार्यकाल के प्रारम्भ में नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में कच्ची सडकों की समस्या से जनता को आए दिन जूझना पड़ता था, जिस पर उन्होंने सर्वाधिक कार्य करते हुए बहुत से ग्रामों में पक्की सड़कों की व्यवस्था करवाई और उनकी स्वच्छता व मरम्मत सम्बन्धी कार्य भी निरंतर कराती रहती हैं.

ग्रामों में विद्युतीकरण से जुड़ा विकास कार्य करवाने का सबसे बड़ा श्रेय भी ज्योतिष्ना जी को जाता है, उन्होंने अलीगढ़ से तकरीबन 250 पिलर तथा कानपुर से वायर आदि मंगवाकर 21 ग्रामों में बिजली की नई लाइन बिछवा कर ग्रामों को कस्बों से जोड़ा. इसके अतिरिक्त वे चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफी क्रियाशील रहते हुए गरीब मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाती हैं.

सामाजिक क्षेत्र में भी उनका विकासात्मक योगदान काफी अधिक है, वृद्ध एवं बेसहारा महिलाओं के लिए उन्होंने वृद्धाश्रम में  अच्छी व्यवस्थाएं करवाई तथा सुविधाएं बढ़वाई तथा वह अपने व्यस्त समय में से कुछ वक्त निकाल कर इन महिलाओं के साथ व्यतीत अवश्य करती हैं. एक गृहणी के तौर पर घर का संचालन तथा जनप्रतिनिधि के तौर पर नगर पंचायत के सभी व्यवस्थाओं को ज्योतिष्ना जी सुचारु व सफल रूप से संचालित कर रही है.

नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण ज्योतिष्ना जी के क्षेत्र में बहुत सारी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर वह कार्य करना चाहती हैं. जैसे स्वच्छता, बिजली एवं पेयजल आदि से जुड़ी समस्याएं. विशेष रूप से जल संरक्षण की दिशा में वे बहुत से कार्य करना चाहती हैं, क्योंकि ग्रामों में भी भूजल का स्तर अनवरत रूप से गिर रहा है और ज्योतिष्ना जी मानती हैं कि यदि ग्राम स्तर पर जल संचयन किया जाए तो ना केवल भूजल प्राकृतिक रूप से रिचार्ज होगा, अपितु बाकी के ग्रामों को जल संरक्षण की प्रेरणा भी मिलेगी. इसके लिए वे भविष्य में क्षेत्र में तालाबों को संरक्षित कर उनका सौंदर्यीकरण भी करवाना चाहती हैं.    

राष्ट्रीय स्तर पर ज्योतिष्ना जी का कहना है कि देश में अहम मुद्दा लचर शिक्षा व्यवस्था का है . प्राइमरी स्कूलों में छात्रों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पाती, जिसके कारण लोग आज ग्रामीण इलाकों से पलायन करने पर विवश हैं. साथ ही मिड डे मील का भोजन भी बहुत खराब रहता है, जो छात्रों की सेहत के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए मिड डे मील प्रणाली हटवाकर गरीब छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए.

वहीं देश में दूसरा गंभीर मुद्दा है स्वास्थ्य के प्रति देश में अज्ञानता और गरीबों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाना. वास्तव में सरकारी परियोजनाओं का उचित ज्ञान नहीं होने के कारण जरूरतमंदों को इनका लाभ नहीं मिल पाता है और वे झोलाछाप डॉक्टर या नीम- हकीमों के चक्करों में पड़कर अपनी जान गवां देते हैं. इसकी ओर सरकार को सख्त रवैया अपनाने की व भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.

ज्योतिष्ना जी का मानना है कि यदि भारत में शिक्षा का स्तर विकसित कर दिया जाये और ग्राम-देहातों में विद्यार्थियों को प्राइमरी स्तर से ही गुणवत्ता से भरी शिक्षा उपलब्ध करायी जाए तो देश वास्तव में उन्नति करेगा, क्योंकि बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं. साथ ही वे मानती हैं कि जल-संचयन पर ध्यान देकर भी देश विश्व पटल पर एक सकारात्मक छवि बना सकता है.


अपडेट

जानकारी

ज्योतिष्ना कटियार – अकबरपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में दिवंगतों के परिवार वालो को दी सांत्वना
Dec 12, 2019

ज्योतिष्ना कटियार – अकबरपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में दिवंगतों के परिवार वालो को दी सांत्वना

नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिषना कटियार ग्राम कठेठी में जय सिंह चौहान (जिला मंत्री) के पिता जी बंश बहादुर सिंह चौहान ज...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार – अकबरपुर नगर पंचायत के वार्ड 17 में स्वर्गीय फूलमती राजपूत के निधन पर की शोक संवदना व्यक्त
Dec 12, 2019

ज्योतिष्ना कटियार – अकबरपुर नगर पंचायत के वार्ड 17 में स्वर्गीय फूलमती राजपूत के निधन पर की शोक संवदना व्यक्त

अकबरपुर नगर पंचायत के वार्ड नं 17 से रामगंज में श्री छिददन राजपूत जी की माता जी फूलमती राजपूत का निधन हो गया. उनके घर जाकर नगर अध्यक्ष महोदय...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार - नगर पंचायत अकबरपुर की टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्थानीय निवासियों को किया लाभान्वित
Dec 11, 2019

ज्योतिष्ना कटियार - नगर पंचायत अकबरपुर की टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्थानीय निवासियों को किया लाभान्वित

आवास योजना के अंतर्गत पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र डूडा विभाग की टीम व नगर पंचायत अकबर की टीम ने सामूहिक र...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार – ग्राम कोरवा खुर्द में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में किया व्यास पूजन
Dec 05, 2019

ज्योतिष्ना कटियार – ग्राम कोरवा खुर्द में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में किया व्यास पूजन

नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार ने हाल ही में ग्राम कोरवा खुर्द में पहुंचकर भागवत कथा का रसपान किया. इस पुनीत...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार – ईको पार्क में आयोजित हुए स्वागत समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष महोदय का किया गया स्वागत
Dec 05, 2019

ज्योतिष्ना कटियार – ईको पार्क में आयोजित हुए स्वागत समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष महोदय का किया गया स्वागत

नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत आने वाले ईको पार्क में सम्पन्न हुए स्वागत समारोह के अवसर पर अकबरपुर से नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अविनाश ...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार – अकबरपुर के वार्ड 2 कांशीराम नगर में स्वर्गीय शिप्रा के अकस्मात निधन पर पारिवारिक जनों को दी सांत्वना
Dec 04, 2019

ज्योतिष्ना कटियार – अकबरपुर के वार्ड 2 कांशीराम नगर में स्वर्गीय शिप्रा के अकस्मात निधन पर पारिवारिक जनों को दी सांत्वना

नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी ने हाल ही में वार्ड नं 2 कांशीराम नगर के अंतर्गत चंद्रपुर कॉलोनी ब्लॉक न. ...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार - कानपुर देहात के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री अविनाश सिंह चौहान को दी बधाई
Dec 02, 2019

ज्योतिष्ना कटियार - कानपुर देहात के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री अविनाश सिंह चौहान को दी बधाई

कानपुर देहात के अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से नगर अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार ने पूर्व सभासद अमित राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ताओं के ...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार - अकबरपुर में श्री खाटू श्याम जी फर्नीचर व टिम्बर हाउस का किया उद्घाटन
Nov 30, 2019

ज्योतिष्ना कटियार - अकबरपुर में श्री खाटू श्याम जी फर्नीचर व टिम्बर हाउस का किया उद्घाटन

श्री खाटू श्याम जी फर्नीचर व टिंबर हाउस ने अकबरपुर रूरा रोड कटियार धर्म कांटा के पास अपने नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया, जिसमें प्रतिष्ठान ...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार - सरला द्विवेदी महाविद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह का आयोजन
Nov 30, 2019

ज्योतिष्ना कटियार - सरला द्विवेदी महाविद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह का आयोजन

अकबरपुर नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सरला द्विवेदी महाविद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा था, जिसके समा...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार - भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर गाँधी पार्क में किया गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण
Nov 26, 2019

ज्योतिष्ना कटियार - भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर गाँधी पार्क में किया गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण

भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अकबरपुर के गांधी नगर वार्ड के अंतर्गत गांधी पार्क में नगर अध्यक्ष महोदया श्री ज्योतिष्ना कटियार व ...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार – नगर पंचायत अकबरपुर में हो रही श्री राम कथा का दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ
Nov 20, 2019

ज्योतिष्ना कटियार – नगर पंचायत अकबरपुर में हो रही श्री राम कथा का दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ

अकबरपुर में इंटर कॉलेज के लंकापुरी मैदान में आयोजित की जा रही श्री राम कथा का शुभारंभ नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिष्न...

Read More
ज्योतिष्ना कटियार – नगर पंचायत के अंतर्गत स्वर्गीय विक्रम प्रजापति एवं चंदा काली के अकस्मात निधन पर पारिवारिक जनों को दी सांत्वना
Nov 19, 2019

ज्योतिष्ना कटियार – नगर पंचायत के अंतर्गत स्वर्गीय विक्रम प्रजापति एवं चंदा काली के अकस्मात निधन पर पारिवारिक जनों को दी सांत्वना

नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी ने हाल ही में वार्ड नं 5 शंकर दयाल नगर और वार्ड 16 कन्हैया नगर में अक्समात...

Read More
More...

फ़ोटो गैलरी

ज्योतिष्ना जी के द्वारा किये गए कार्य फोटो द्वारा संग्रहित

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का ईको पार्क में हुआ भव्य स्वागत

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का ईको पार्क में हुआ भव्य स्वागत

नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत आने वाले ईको पार्क में सम्पन्न हुए स्वागत समारोह के अवसर पर अकबरपुर से नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अविनाश सिंह च...

भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह में की शिरकत

भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह में की शिरकत

सरला द्विवेदी महाविद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा था, जिसके समापन समारोह के अवसर पर नगर अध्यक्षा श्रीमती ज्य...

संविधान दिवस के अवसर पर गाँधी नगर वार्ड में महात्मा गाँधी प्रतिमा का माल्यार्पण

संविधान दिवस के अवसर पर गाँधी नगर वार्ड में महात्मा गाँधी प्रतिमा का माल्यार्पण

भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अकबरपुर के गांधी नगर वार्ड के अंतर्गत गांधी पार्क में नगर अध्यक्ष महोदया श्री ज्योतिष्ना कटियार व सभासद...

श्री राम कथा के शुभ अवसर पर किया गया व्यास पूजन एवं सम्मान

श्री राम कथा के शुभ अवसर पर किया गया व्यास पूजन एवं सम्मान

अकबरपुर में इंटर कॉलेज के लंकापुरी मैदान में आयोजित की जा रही श्री राम कथा का शुभारंभ नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना क...

जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दिया धरना

जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दिया धरना

हाल ही में कोर्ट ने राफेल मुद्दे पर अपना निर्णय सुनाया और भारत के सम्मानित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सभी आरोपों से क्लीन चिट दे दी है, जिस...

आचार्य शांतुनम जी महाराज के सानिध्य में आरंभ हुयी श्री राम कथा

आचार्य शांतुनम जी महाराज के सानिध्य में आरंभ हुयी श्री राम कथा

अकबरपुर में इंटर कॉलेज के लंकापुरी मैदान में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. श्री राम कथा के पुनीत अवसर पर प्रथम दिन कलश यात्रा का आयोजन कि...

सीएम सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिया गया 73 जोड़ों को आशीर्वाद

सीएम सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिया गया 73 जोड़ों को आशीर्वाद

नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी ने परमार्थ एवं सामाजिक कल्याण के मनोरथ का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विव...

एक कदम स्वच्छ भारत की ओर - तिवारीपुरवा गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

एक कदम स्वच्छ भारत की ओर - तिवारीपुरवा गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 3 शिवाजी नगर के तिवारीपुरवा ग्राम में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री श्री महेश चंद्र गुप्ता ज...

सिकंदरा स्थित माँ संतोषी गेस्ट हाउस में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन

सिकंदरा स्थित माँ संतोषी गेस्ट हाउस में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन

देश को एकसूत्र में बांधने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर देश भर में "राष्ट्रीय एकता दिवस" का आयोजन विभिन्न तरीक...

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती - नगर पंचायत अकबरपुर में बच्चों को खेलों के प्रति किया गया प्रोत्साहित

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती - नगर पंचायत अकबरपुर में बच्चों को खेलों के प्रति किया गया प्रोत्साहित

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती के शुभ अवसर पर अकबरपुर स्थित स्पोर्ट्स क्लब द्वारा बच्चों के लिए क्रीड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ...

स्वच्छ भारत, निरोगी भारत की मोदी मुहिम के साथ जनता को प्रेरित करने के प्रति लिया संकल्प

स्वच्छ भारत, निरोगी भारत की मोदी मुहिम के साथ जनता को प्रेरित करने के प्रति लिया संकल्प

पंचायत अकबरपुर के सभागार में आज स्वच्छता को लेकर एक बैठक आहुत की गई, जिसमें नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले वार्डो के सभासद सहित व्यापार मण्डल क...

चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत अकबरपुर नगर पंचायत में हुई विभिन्न पदों पर नियुक्तियां

चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत अकबरपुर नगर पंचायत में हुई विभिन्न पदों पर नियुक्तियां

अकबरपुर नगर पंचायत से चुनाव अधिकारी श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी ने बूथ संख्या 225, 226, 227, 228, 229, 230 के अंतर्गत क्रमशः 18, 19 और 20 सितम्...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर विद्यार्थियों को किया जागरूक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर विद्यार्थियों को किया जागरूक

नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी ने बालिका इंटर कॉलेज पहुँच कर यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के...

69वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रदर्शनी के जरिये दिखाया गया प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन को

69वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रदर्शनी के जरिये दिखाया गया प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन को

मोदी जी के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर नगर पंचायत अकबरपुर की चेयरमैन श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथ...

धरऊ गांव में झाड़ू लगाकर दिया समाज को स्वच्छता का संदेश

धरऊ गांव में झाड़ू लगाकर दिया समाज को स्वच्छता का संदेश

नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत वार्ड नं 10 लोहिया नगर के धरऊ ग्राम में श्री महेश चंद्र गुप्ता जी ने ग्राम के लोगों को स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाने की ओ...

अंबेडकर पार्क में झाड़ू लगाकर दिया समाज को स्वच्छता का संदेश

अंबेडकर पार्क में झाड़ू लगाकर दिया समाज को स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ भारत मिशन को विस्तार देते हुए आज नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत आने वाले पं दीनदयाल नगर (बाढापुर) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विक...

प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज बारा में आयुष्मान योजना के स्थानीय निवासियों को बताए फायदे

प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज बारा में आयुष्मान योजना के स्थानीय निवासियों को बताए फायदे

नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत आने वाले प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज बारा के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा ...

नगर पंचायत अकबरपुर गौशाला में उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया निरीक्षण

नगर पंचायत अकबरपुर गौशाला में उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया निरीक्षण

नगर पंचायत अकबरपुर में गौशाला के अंतर्गत राज्यपाल माननीय आनंदीबेन पटेल ने दौरा किया और गायों की देखभाल के विषय में प्रत्यक्ष जाँच की. साथ ही उ...

अकबरपुर नगर पंचायत में गणपति विसर्जन कार्यक्रम की धूम

अकबरपुर नगर पंचायत में गणपति विसर्जन कार्यक्रम की धूम

नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत गणपति विसर्जन कार्यक्रम की धूम रही, जिसमें नगर अध्यक्षा ज्योतिष्ना कटियार सहित सभी भक्तजनों ने बड़े ही श्रृद्धाभाव से ब...

नगर पंचायत कार्यालय अकबरपुर के अंतर्गत वीरों के सम्मान में किया गया ध्वजारोहण

नगर पंचायत कार्यालय अकबरपुर के अंतर्गत वीरों के सम्मान में किया गया ध्वजारोहण

नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत गाँधी पार्क एवं नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्षा महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी, अधिशासी अधिकारी श्रीमती दे...

भाजपा सदस्यता अभियान के तहत लोगों को दिलवाई सदस्यता

भाजपा सदस्यता अभियान के तहत लोगों को दिलवाई सदस्यता

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत अकबरपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी पार्टी का विस्तार कार्यक्रम चला रही है...

ग्रीन अकबरपुर- क्लीन अकबरपुर

ग्रीन अकबरपुर- क्लीन अकबरपुर

ईको पार्क में सरकार की ओर से इस समय पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण किया जा रहा है, जिसके माध्यम से अकबरपुर नगर पंचायत को हरा भरा करन...

वृक्षारोपण महाकुंभ के जरिये धरती को दिया हरियाली का उपहार

वृक्षारोपण महाकुंभ के जरिये धरती को दिया हरियाली का उपहार

नगर पंचायत अकबरपुर से अध्यक्षा श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी, अकबरपुर अधिशासी अधिकारी श्रीमती देवहुति पांडेय जी, तहसीलदार अकबरपुर श्री ऋषिकांत जी...

नगर पंचायत अकबरपुर के शिवाजी नगर वार्ड में चलाया गया भाजपा सदस्यता अभियान

नगर पंचायत अकबरपुर के शिवाजी नगर वार्ड में चलाया गया भाजपा सदस्यता अभियान

नगर पंचायत अकबरपुर से अध्यक्षा महोदया श्रीमती ज्योतिष्ना कटियार जी ने वार्ड 3 शिवाजी नगर के तिवारी पुरवा गाँव मे पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी द्वा...

भारत की पूर्व विदेशी मंत्री माननीय सुषमा स्वराज के देहावसान पर दी गयी श्रृद्धांजलि

भारत की पूर्व विदेशी मंत्री माननीय सुषमा स्वराज के देहावसान पर दी गयी श्रृद्धांजलि

भाजपा कार्यालय अकबरपुर में आज भारत की पूर्व विदेश मंत्री एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय सुषमा स्वराज जी के देहावसान पर श्रद्धांजलि सभा आयोज...

माती रोड स्थित डिग्री कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन

माती रोड स्थित डिग्री कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन

अकबरपुर नगर पंचायत से नगर अध्यक्षा माननीय ज्योतिष्ना कटियार जी ने हाल ही में भारत सरकार सहायतार्थ आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में शिर...

अकबरपुर नगर पंचायत स्थित अकबरपुर महाविद्यालय में सदस्यता समारोह का आयोजन

अकबरपुर नगर पंचायत स्थित अकबरपुर महाविद्यालय में सदस्यता समारोह का आयोजन

नगर पंचायत अकबरपुर के माती रोड स्थित अकबरपुर महाविद्यालय मे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया. कार्यक्रम में पध...

होली पर स्थानीय निवासियों की स्वास्थ्य कुशलता की ली जानकारी

होली पर स्थानीय निवासियों की स्वास्थ्य कुशलता की ली जानकारी

ऋतु परिवर्तन के द्योतक त्योहार होली पर ज्योतिष्ना कटियार जी ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं अंकित की. साथ ही पारिवारिक सदस्यो के स्वास्थ्य की कुशलता क...

अकबरपुर नगर पंचायत में होलिका दहन झांकी एवं नगर सुरक्षा हेतु निरीक्षण कार्यक्रम

अकबरपुर नगर पंचायत में होलिका दहन झांकी एवं नगर सुरक्षा हेतु निरीक्षण कार्यक्रम

होलिका दहन के मंगलमय अवसर पर कानपुर देहात के अंतर्गत नगर पंचायत अकबरपुर में बस स्टॉप चौराहा अयोध्या नगर, अकबरपुर में नगर की सम्मानित चेयरमैन ...

वार्ड नंबर 1, अकबरपुर नगर पंचायत में शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना

वार्ड नंबर 1, अकबरपुर नगर पंचायत में शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना

अकबरपुर नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 1 पंडित दीं दयाल नगर (ग्राम बढ़ापुर) में श्री मुन्नू सिंह के पिता जी (85 वर्ष) का बीमारी के चलते अकस्मा...

अकबरपुर में भाजपा की विजय संकल्प महासभा में उमड़ा विशाल जनसैलाब

अकबरपुर में भाजपा की विजय संकल्प महासभा में उमड़ा विशाल जनसैलाब

नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत अकबरपुर इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित भारती जनता पार्टी की विजय संकल्प महासभा में विशाल जनसमूह ने भागीदारी की. ...

More...

ज्योतिष्ना जी के अपडेट पाने के लिए सब्सक्राइब करें

ज्योतिष्ना कटियार जी अकबरपुर क्षेत्र में जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे अमल जी अपने कार्यों को अपने पोर्टल पर लगातार अपडेट करते रहते हैं. इनके कार्यों से जुड़ने के लिए और जानने के लिए नीचे दिया फॉर्म भरें.

© Jyotishna Katiyar Navpravartak Initiative Terms  Privacy